मूल्यांकन को चुनौती
१- उपरोक्त प्रक्रिया के आवेदन हेतु अभ्यर्थी को प्रथम चरण में Click to Registration पर जाकर वंक्षित Application Number (Inspection of Copy), Bank Reference Number & Roll Number सूचनाओं को पूरित करते हुए verify details को सबमिट करना होगा
2- सफलतापूर्वक वंक्षित सूचनाओं के पूरित करने के उपरांत अभ्यर्थी को मूल्यांकन को चुनौती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने हेतु उसके स्क्रीन पर स्वतः दर्शित होंगे एवं अभ्यर्थी को Terms & Condition Check Box को Tick करना होगा. उसके उपरांत Proceed to Pay Button पर क्लिक कर शुल्क का भुगतान करना होगा|
3- अभ्यर्थी को मूल्यांकन को चुनौती हेतु Terms & Condition Check Box को Tick करना होगा. उसके उपरांत Proceed to Pay Button पर क्लिक कर शुल्क का भुगतान करना होगा|
4- सफलतापूर्वक विवरणों के चयन एवं ऑनलाइन शुल्क जमा होने के उपरांत उपरांत अभ्यर्थी द्वारा किये गए आवेदन के सापेक्ष प्रिंट आउट में एक Application Number प्राप्त होगा|
मूल्यांकन को चैलेंज करने वाले अभ्यर्थियों हेतु आवश्यक निर्देश
- छात्र/छात्रा जनसूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अन्तर्गत उत्तर पुस्तिका अवलोकित कराये जाने की प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका की स्कैन्ड कापी प्राप्त करेगा।
- परीक्षा में सम्मिलित कोई भी छात्र/छात्रा अपने परीक्षाफल से असन्तुष्ट होने पर अपनी उत्तरपुस्तिका की स्कैन्ड कापी रू०-250/- प्रति देकर प्राप्त कर सकता है।
- उत्तर पुस्तिका के अवलोकन करने के उपरान्त अपने परीक्षाफल से असन्तुष्ट छात्र/छात्रा उत्तर पुस्तिका प्राप्ति की तिथि से 15 दिन के अन्दर रू.-2500/- प्रति प्रश्नपत्र की दर से देय शुल्क का भुगतान कर पुनर्मूल्यांकन (चैलेंज ) के लिए आवेदन कर सकेगा।
-
सम्बन्धित उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन मूल मूल्याकनकर्ता से इतर संस्थान द्वारा नामित दो चैलेंज मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा अलग- कराया जायेगा तथा दोनों मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा प्रदत्त अंको का औसत चुनौती देने वाले छात्र को निम्नानुसार प्रदान किया जायेगा।
- यदि मूल मूल्यांकनकर्ता द्वारा दिये गये अंको तथा दोनों चैलेंज मूल्यांनकर्ता द्वारा दिए गए अंकों के औसत का अंतर प्रश्न-पत्र के अधिकतम प्राप्तांकों के 10% तक पाया जाएगा तो मूल मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा प्रदान किए गये अंको में परिवर्तन नहीं किया जायेगा तथा छात्र द्वारा जमा धनराशि जब्त कर ली जाएगी।
- यदि मूल मूल्यांकनकर्ता द्वारा दिये गये अंको तथा दोनों चैलेंज मूल्यांनकर्ता द्वारा दिए गए अंकों के औसत का अन्तर प्रश्न-पत्र के अधिकतम प्राप्तांकों के 10% से अधिक एवं 25% तक है तो छात्र द्वारा जमा किये गये शुल्क की 50% धनराशि वापस कर दी जायेगी एवं मूल मूल्यांकनकर्ता द्वारा प्रदान किए गए अंकों को दोनों चैलेंज मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा दिए गये अंकों से बदल दिया जाएगा।
-
यदि मूल मूल्यांकनकर्ता द्वारा दिये गये अंको तथा दोनों चैलेंज मूल्यांनकर्ता द्वारा दिए गए अंकों के औसत का अन्तर प्रश्न-पत्र के अधिकतम प्राप्तांकों के 25% से अधिक है तो छात्र/छात्रा द्वारा जमा की गयी सम्पूर्ण धनराशि वापस कर दी जायेगी। मूल मूल्यांकनकर्ता द्वारा प्रदान किए गए अंकों को दोनो चैलेंज मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा दिए गये अंकों से बदल दिया जाएगा एवं उत्तरपुस्तिकाओं को लापरवाही से मूल्याकित करने वाले मूल मूल्यांकनकर्ता के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
-
चैलेंज प्रक्रिया में यदि उपरोक्त बिन्दु 6 एवं 7 में परिवर्तन आता है, तो छात्र के परीक्षाफल में तद्नुसार संशोधन करते सम्पूर्ण परीक्षाफल तद्नुसार संशोधन करते हुए परीक्षाफल तद्नुसार घोषित किया जाएगा।
नोट : यदि अभ्यर्थी एक से अधिक प्रश्न पत्रों के लिए उपरोक्त प्रक्रिया का इच्छुक है तो उसे पृथक पृथक रूप से आवेदन करना होगा|